मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
सेंट थॉमस महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा विभाग के निर्देशन पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त बी .एड. प्रशिक्षणर्थियों ने दिनांक 16 /09 /2023 को. सुबह 10:00 बजे रुआबांधा बस्ती मे नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया ।जिसमें शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक. डाॅ. रूपा श्रीवास्तव ,डाॅ रीमा देवांगन डाॅ सुरेखा जावड़े ने सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया । महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के विभागा अध्यक्ष डाॅ शीजा थॉमस प्रभारी प्राचार्य डॉ जेम्स मैथ्यू ने मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक की सफलता पूर्वक आयोजन पर खुशी जाहिर की एवं लोगों से अपील की मतदाता के प्रति जागरूकता जरूरी है। कार्यक्रम की सफलता पर प्रशासक फादर डॉ जोशी वर्गीज ने बधाई दी एवं भविष्य में ऐसे सफलतापूर्वक कार्यक्रम की कामना की है ।