मनोविज्ञान विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का किया आयोजन
सेंट थाॅमस काॅलेज भिलाई, में मनोविज्ञान विभाग ने 27 जून 2020 को अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जिसका विषय “टाॅपिक लुकिंग अहेडः परसेपटुअल शिफ्टिंग एण्ड एडजस्टमंेन्ट इन कमिंग टाईम“ था। मुख्य विषय महामारी और कोपिंग मेकेनिजम द्वारा प्रभावित मानव व्यवहार के विभिन्न पहलुओं की चर्चा थी। ये प्रभाव अभूतपूर्व नवीन धारणाओं एवं नये समायोजन को सीखना होगा।उपस्थित वक्ताओं ने मानसिक स्वास्थ्य, सेहत पर मानवशास्त्रीय प्रभाव, उद्योग में मानव प्रबंधन और युवा मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष चर्चा की। मुख्य वक्ता डाॅ आशिमा शुक्ला, वेलनेस ट्रेनर और विशेषज्ञ एवं मनोचिकित्सक, द्वारा विशेष भाषण प्रस्तुत किया गया। आज के परिवेश में सत्रों की प्रासंगिकता बहुत अधिक है। वेबिनार के संयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ एम.जी.रोईमोन ने सभी का स्वागत किया और सत्र में हुए विभिन्न क्षेत्रों पर हुई चर्चा कि सराहना की। आयोजक मनोविज्ञान विभाग कि विभागाध्यक्ष डाॅ देवजानी मुखर्जी ने कहा कि यह महाविद्यालय द्वारा छात्रों एवं प्रतिभागियों को आने वाले वर्षो में उठाये जाने वाले सकारात्मक कदमों के बारे में जागरूक करने के लिए एक छोटा सा प्रयास है ताकि इससे सभी का हित हो। सत्र का संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ शाइनी मेंडोस एवं सहायक प्राध्यापक डाॅ सुमिता सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। मिस्टर मजू द्वारा सत्र का सुचारू रूप से निर्वाहन किया गया।