रक्तदान शिविर
सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा, भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एनसीसी, छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं लाइफ केयर ब्लड सेंटर रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 1 अक्टूबर, 2024 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक श्री जैनेन्द्र दीवान उपस्थित हुए एवं उन्होंने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप वास्तव में समाज का नायक हैं जो रक्तदान करके दूसरों को नया जीवन प्रदान करने में अहम भूमिका निभाते है| इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से आप 4 लोगों का जीवन बचा सकते हैं जो अपने आप में बहुत बड़े पुण्य का काम है| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी. एस. वर्गीस ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को अपनी शुभकामनायें दी| लाइफ केयर ब्लड सेंटर रायपुर के डॉ अंकित सहाय ने कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा, भिलाई के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन एक सुखद अनुभव रहा और भविष्य में भी नियमित अंतराल में महाविद्यालय में इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जायेगा| शिविर में छात्र – छात्राओं एवं कर्मचारियों द्वारा कुल 57 यूनिट रक्तदान किया गया| इस रक्तदान शिविर का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार के मार्गदर्शन में हुआ| इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सह संयोजक डॉ जे. मजू, सदस्यगण डॉ रिंसी बी अब्राहम,डॉ सुनीता क्षत्रिय, महिला एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ सुरेखा जवादे, पुरुष एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक एवं अन्य छात्र उपस्थित थे|