शिक्षक दिवस का आयोजन
सेंट थॉमस महाविद्यालय में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती के उपलक्ष में शिक्षक दिवस का आयोजन महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में अध्ययनरत बी एड. प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया , जिसमें कॉलेज के प्रशासक फादर. डॉ जोशी वर्गीज, प्रभारी प्राचार्य डॉ जेमस मैथ्यू. आइक्यूएसी समन्वयक डॉ देबजानी मुखर्जी एवं शिक्षा विभाग की विभागाअध्यक्ष डॉक्टर शीजा थॉमस एवं सभी शिक्षकों द्वारा किया गया ।कॉलेज प्रशासक फादर डॉ जोशी वर्गिस मुख्य अतिथि के रूप में अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए जिसमें उन्होंने शिक्षा एवं शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रभारी प्राचार्य डॉ जेमस मैथ्यू ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। आइक्यूएसी समन्वयक डॉ देबजानी मुखर्जी ने अपने विचार व्यक्त किए, उन्होंने बीएड प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि एक अच्छा शिक्षक बनना है ।शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए, जिसमें स्वागत नृत्य प्रियंका एवं समूह ने शानदार प्रस्तुति दी ।स्तुति हरिहरनो द्वारा कविता पठन किया गया। पारसनाथ द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर पीपीटी प्रस्तुत किया गया । अनुपम रोजी मिज एवं परीना द्वारा युगल गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन शिक्षकों हेतु किया गया। जिसमें सभी शिक्षा विभाग की शिक्षकों ने अपनी सहर्ष सहभागिता दिखाई । शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष. डॉक्टर सीजा थॉमस ने अतिथियों को धन्यवाद एवं प्रशिक्षणार्थियों को कार्यक्रम के संचालन पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ रीमा देवांगन ने कार्यक्रम की समीक्षा की। धन्यवाद ज्ञापन प्रिया श्रीवास्तव दारा किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डेनियल एवं अदिती द्वारा किया गया।