हेमचंद यादव विश्वविद्यालय स्तरीय वेबीनार स्पर्धा में सेंट थॉमस महाविद्यालय को तीसरा स्थान
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय स्तरीय वेबीनार स्पर्धा में सेंट थॉमस महाविद्यालय को तीसरा स्थान
दुर्ग 7 जुलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय ऑनलाईन वेबीनार स्पर्धा में सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति डॉ अरूणा पल्टा के मार्गदर्शन में 1 से 30 जून के मध्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाईन वेबीनार आयोजन स्पर्धा आयोजित की गई थी। निर्णायकों ने प्रत्येक वेबीनार में पूरे समय उपस्थित रहकर वेबीनार से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं जैसे- व्याख्यानों की गुणवत्ता, आवाज की स्पष्टता, प्रश्नोत्तरी के दौरान प्रतिभागियों की संतुष्टि आदि पर गहनता से निरीक्षण करते हुए प्रत्येक वेबीनार को अंक प्रदान किये। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि स्पर्धा में केवल उन्हीं वेबीनार आयोजन को शामिल किया गया जिनमें प्रतिभागियों का निशुल्क पंजीयन किया गया था।
कुलपति डॉ. पल्टा ने स्वयं निर्णयों का विशलेषण किया तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों से विचार-विमर्श पश्चात कुलसचिव डॉ सी. एल. देवांगन ने परिणाम जारी किये। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग को प्रथम स्थान, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव को द्वितीय, सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई को तृतीय, शासकीय पं. जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोंगरगढ़ को चतुर्थ तथा शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव को पंचम स्थान प्राप्त हुआ।
कुलपति डॉ अरूणा पल्टा ने समस्त विजयी महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि अन्य महाविद्यालय वेबीनार आयोजन के दौरान गुणवत्ता एवं विषय वस्तु का ध्यान रखें। कुलपति डॉ अरूणा पल्टा के अनुसार इस स्पर्धा में दुर्ग विश्वविद्यालय के 25 से अधिक महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया। इस स्पर्धा में सफलता मिलने पर सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एम जी रोईमन ने महाविद्यालय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापकों सहित स्टाफ को शुभकामनाएं दी है